सोलन में स्वच्छता की मुहिम

रूप सिंह नेगी, सोलन

खबरों के अनुसार सोलन शहर को स्वच्छ  रखने के लिए हर घर से 100 फीसदी कचरा उठाने का काम शुरू किया जाने वाला है। कचरा फैंकने वालों व जलाने वालों पर कार्रवाई करने और डस्टबिन्स की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात की गई है, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगा कि डस्टबिन्स के भरते ही इन्हें तुरंत खाली किया जाए, ताकि कचरा बाहर गिर कर बिखर न जाए। कचरा बीनने वाले भी कचरे से छेड़छाड़ कर कचरा बाहर बिखेरते हैं। यह भी देखा जाता है कि डस्टबिन्स की ऊंचाई कम होने की वजह से आवारा कुत्ते डस्टबिन के अंदर कूद जाते हैं और कचरे से भरे थैलों को बाहर बिखेर देते हैं। इसको रोकने के लिए डस्टबिन्स की ऊंचाई ज्यादा रखनी चाहिए, ताकि वह कुत्तों की पहुंच से दूर हों। यह आम बात है कि आवारा कुत्तों के झुंड डस्टबिन्स के आसपास दिखाई देते हैं और कई मर्तबा  यह इनसानों को काटने पर आमादा हो जाते हैं। आवारा कुत्तों से सोलन शहरवासियों को कब और कैसे निजात मिल सकती है, यह नहीं कहा जा सकता है। लगता नहीं है कि इस पर कभी कोई योजना बनी हो या किसी योजना के तहत कोई सुचारू कदम उठाया गया हो।