हसीना ने ली बंगलादेश की प्रधानमंत्री पद की शपथ

ढाका-अवामी लीग की अध्यक्ष शेख हसीना ने बंगलादेश के प्रधानमंत्री के रूप में सोमवार को शपथ ली। श्रीमती हसीना ने अपने मंत्रिमंडल के 46 सदस्यों के साथ लगाातार तीसरे कार्यकाल के लिए पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। गत 30 दिसंबर काे हुए राष्ट्रीय चुनावों में श्रीमती हसीना के नेतृत्ववाली अवामी लीग ने भारी जीत हासिल की थी। इस जीत के साथ ही श्रीमती हसीना के तीसरे कार्यकाल का मार्ग प्रशस्त हुआ था। राष्ट्रपति एम अब्दुल हामिद ने श्रीमती हसीना और मंत्रिमंडल के अन्य सदस्याें काे यहां बंगभवन के दरबार हॉल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी। मंत्रिमंडल में 20 नये चेहरे शामिल किये गये हैं। श्री ए के अब्दुल मोमीन को विदेश मंत्री नियुक्त किया गया है। इस समारोह के बाद श्रीमती हसीना की एक झलक पाने को राजुक एवेन्यू और बंगबंधु एवेन्यू के आस पास समाज के विभिन्न वर्गाें के लोग भारी तादाद में जुटे हुए थे। लोगों ने लौटने के दौरान श्रीमती हसीना का अभिवादन भी किया।