अमीर बनने की चाह में   सलाखों के पीछे पहुंच रहे नौजवान।

छात्र जीवन में ही बिना मेहनत किए रातों-रात अमीर बनने का ख्वाब देख रहे युवा गैर कानूनी राह अपना रहे हैं। पुलिस भी इस तरह अमीर बनने का सपना देख रही युवा पीढ़ी को सलाखों के पीछे धकेलने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही। ताजा मामले में सोलन पुलिस ने बिलासपुर निवासी अमित व अजय शर्मा को 12.15 ग्राम चिट्टा एवं 78 हजार रुपए की नकदी सहित गिरफ्तार किया है। इन युवकों की उम्र 21 एवं 22 वर्ष है। दोनों छात्र है। एक सोलन तथा एक बाहरी राज्य में पढ़ाई कर रहा है। सोलन पुलिस ने जब शहर के सूर्या विहार स्थित किराये के कमरे की तलाशी ली तो इनमें से ये बर्बादी का सामान बरामद किया। फिलहाल पुलिस कार्रवाई कर रही है और दोनों से पूछताछ की जा रही है।