इंडिया इंटरनेशनल कोआॅपरेटिव ट्रेड फेयर अक्टूबर में

कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) नवीन पहल के तहत अपनी तरह का पहला अंतराष्ट्रीय व्यापार मेला इंडिया इंटरनेशनल कोअाॅपरेटिव ट्रेड फेयर इस वर्ष अक्टूबर में दिल्ली में आयोजित करेगा। श्री सिंह ने यहां निगम की सामान्य परिषद की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि सहकारी व्यापार मेला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सहकारी समितियां और इससे जुड़े संस्थानो को अपने उत्पादों का प्रदर्शन तथा बिक्री का मंच प्रदान करेगा । उन्होंने कहा कि देश में सहकारी विकास को बढावा देने में एनसीडीसी का सराहनी योगदान रहा है । उन्होंने कहा कि सरकार ने नयी कृषि निर्यात नीति की घोषणा कर दी है इस पहल के तहत एनसीडीसी और कृषि एवं प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद निर्यात विकास प्राधिकरण ने सहयोग के क्षेत्रों की पहचान की है और एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी किये गये हैं । यह सहयोग सरकार की नीतियों के अनुरुप निर्यात केन्द्रित होने के साथ साथ विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से किसानों को बेहतर मूल्य उपलब्ध करायेगा ।