कब खत्म होगा भ्रष्टाचार 

– रवि धवन, मंडी

हमें आए दिन अखबारों में भ्रष्टाचार का मामला पढ़ने को मिलता है। देश से कब भ्रष्टाचार, अपराध जैसे मामले खत्म होंगे। जब हम भ्रष्टाचार के बारे में कोई न्यूज पढ़ते हैं और वह भ्रष्टाचारी कोई बड़ा अधिकारी होता है तो थोड़ी देर के लिए हम चुप हो जाते हैं कि अगर इतनी बड़ी पोस्ट में होने के बावजूद इन लोगों को अपना घर घूस लेने से चलाना पड़े तो जो आम लोग हैं वे इनसे कहीं अच्छे हैं जो मेहनत से काम करके आराम की नींद तो सोते हैं। पांवटा साहिब में एसडीएम रहे हमीरपुर तकनीकी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार एचएस राणा द्वारा एक लाख की घूस का मामला सामने आया। अपने साथ तो गद्दारी पर, देश के साथ भी। ऐसी स्थिति में क्या हमारा देश तरक्की कर पाएगा।