कांग्रेस की आम सभा आज

चुनाव जीतने की बनेगी योजना, राहुल का दौरा होगा फाइनल

शिमला —टीम कांग्रेस की पहली आम सभा सोमवार को होने जा रही है। इस बैठक में उन तमाम पदाधिकारियों को बुलाया गया है, जिन्हें अभी कुलदीप सिंह राठौर ने अपनी टीम में शामिल किया है। इनके साथ अग्रणी संगठन के भी नेता मौजूद रहेंगे। पीसीसी के सभी सदस्य इस बैठक में मौजूद रहकर चुनावी रणनीति बनाएंगे। इस बैठक में वीरभद्र सिंह समेत दूसरे तमाम बडे़ नेताओं को बुलाया गया है, ताकि सभी को साथ लेकर पार्टी एकजुट होकर लोकसभा चुनाव के लिए आगे बढ़े। आम सभा में कांग्रेस राहुल गांधी के दौरे को भी फाइनल कर देगी। राहुल गांधी ने मार्च महीने में हिमाचल आना है। कांगड़ा जिला से राहुल गांधी यहां पर लोकसभा चुनाव के अभियान का श्रीगणेश करेंगे। उम्मीद है कि उनकी रैली का स्थल इसी बैठक में तय कर दिया जाएगा। इसी में तैयारियों का पूरा खाका बना दिया जाएगा जिसके साथ कांग्रेस पार्टी फील्ड में उतर जाएगी। कांग्रेस के अध्यक्ष बदलने के बाद काफी कुछ बदल चुका है। पार्टी में यह संदेश दिया जा रहा है कि आम कार्यकर्ता को संगठन में ऊंचा औहदा देने की रिवायत शुरू हो चुकी है, ऐसे में निचले स्तर पर भी कार्यकर्ताओं में जोश भरा है। वहीं मंगलवार को कांग्रेस की मीडिया समन्वय समिति की बैठक भी होगी।

रजनी पाटिल समेत शिमला पहुंचे दिग्गज

नई टीम के साथ होने जा रही इस आम सभा की बैठक में शिरकत करने के लिए प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी रजनी पाटिल व सह प्रभारी गुरकिरत सिंह कोटवी भी शिमला पहुंच गए हैं। इनके साथ प्रदेश से दूसरे नेता भी शिमला पहुंचे हैं। सोमवार को 11 बजे आम सभा की बैठक होगी, जो कि दोपहर बाद तक चलेगी।