किसी की धमकी या गाली से नहीं डरेगा चौकीदार

लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के हर हिस्से का दौरा कर रहे हैं. इसी कड़ी में मंगलवार को प्रधानमंत्री हरियाणा के कुरुक्षेत्र पहुंचे, जहां पर उन्होंने कई परियोजनाओं की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने झज्जर जिले के बादसा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान की नींव रखी और स्वच्छ शक्ति कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि मेरी योजनाओं का मजाक उड़ाया गया. उन्होंने कहा कि सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोगों के तंज मुझे नहीं चुभते हैं. पीएम मोदी बोले कि आज केंद्र सरकार इतने काम इसलिए कर पा रही है क्योंकि 2014 में आपने हमें पूर्ण बहुमत दिया था. उन्होंने कहा कि ईमानदार लोगों को चौकीदार पर भरोसा है, लेकिन जो भ्रष्ट हैं उन्हें तकलीफ हो रही है. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी की धमकियों या गालियों से ये चौकीदार नहीं रुकने वाला है, भ्रष्टाचार मुक्त भारत का अभियान अभी और तेज होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हरियाणा की धरती से हमने जो भी बड़े लक्ष्य तय किए, वो हासिल किए हैं. इनमें वन रैंक, वन पेंशन का वादा यहीं से किया था और जो पूरा किया. उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की योजना यहीं से लॉन्च की थी और ये पूरे देश में जन आंदोलन के रूप में फैल गई. आयुष्मान भारत की पहली लाभार्थी भी हरियाणा की बिटिया है.