टैक्स चोरी की सजा, पौने दो लाख जुर्माना वसूल चखाया मज़ा

पंडोह — बिना टैक्स दिए हिमाचल में घूम रही वॉल्वो बसों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंडी जिला में गुरुवार सुबह क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कृष्ण चंद के नेतृत्व में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह साढ़े पांच बजे से दस बजे तक नाका लगाकर ऐसी बसों पर नकेल कसी। नाके के दौरान 16 वॉल्वो बसों को चैकिंग के लिए रोका गया, जिनमें से सात बसें बिना टैक्स भरे हिमाचल में घूम रही थी। ऐसे में इनके चालान काटे गए और एक लाख 70 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया गया। इस बीच एक वॉल्वो चालक ने गाड़ी में खराबी का हवाला देकर मौके से खिसकना बेहतर समझा। यह बस दोपहर एक बजे तक भी पंडोह में ही एक होटल के पास पार्क थी। विभाग ने फिलहाल इसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है। बस के कागज दिखाने के बाद आगामी कार्रवाही की जाएगी।