तीन किलो अफीम संग दो दबोचे

नशा तस्करों को पकड़ने में सीआईए सिरसा पुलिस को मिली कामयाबी, गुप्त सूचना के आधार पर किए गिरफ्तार

पंचकूला – हरियाणा पुलिस द्वारा तस्करों के खिलाफ  राज्य भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए सिरसा पुलिस ने दो युवकों को तीन किलोग्राम अफीम के साथ सिरसा के बस स्टैंड से काबू किया है। पुलिस ने गुप्त सूचना पर दोनों को काबू किया है। यह जानकारी हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी। प्रवक्ता इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पकडे़ गए युवकों की पहचान नकुल पुत्र गोपाल व महेंद्र पुत्र भून निवासी कुरीद जिला चतरा झारखंड़ के रूप में हुई है। पकडे़ गए युवकों से अफीम सप्लायर के बारे में नाम पता मालूम कर इस संबंध में थाना सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है। पकडे़ गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और विस्तार से पूछताछ कर अफीम तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।