पंचकूला बीकेएम स्कूल में सेहत पर सेमिनार

पंचकूला – ‘हेल्थ इज वैल्थ’ व ‘पहला सुख निरोगी काया’ उक्तियों को समझाने के लिए बीकेएम विश्वास स्कूल में नर्सरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए एक सेमिनार का प्रबंध किया गया, जिसके अंतर्गत कक्षा अध्यापिका ने बच्चों को संतुलित खाना खाने की सलाह दी और उन्हें जंक फूड के नुकसान भी बताए। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि हमें जंक फूड से परहेज करना चाहिए व हरी-सब्जियां खाने के लिए जोर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े दुर्भाग्य कि बात है कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य जंक फूड की और अग्रसर होता जा रहा है, जिसके कारण उनकी कार्यक्षमता में गिरावट आ रही है। इस मौके पर उन्होंने बच्चों को फल, अंकुरित सलाद, हरी पत्तेदार सब्जियां खाने की सलाह दी।