भरमौर में छह कर्मचारी सस्पेंड

ड्यूटी से गायब रहने पर तीन पंचायत सचिव; दो तकनीकी सहायक, एक ग्राम रोजगार सेवक पर गाज

भरमौर – डयूटी से नदारद रहने पर विकास खंड भरमौर के छह मुलाजिमों को सस्पेंड कर दिया गया है। उनके खिलाफ मिली शिकायतों के बाद उपमंडलीय प्रशासन की ओर से इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। सस्पेंड किए गए कर्मचारियों में तीन पंचायत सचिव, दो तकनीकी सहायक और एक ग्राम रोजगार सेवक शामिल है। उपमंडलीय प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद कर्मचारियों में भी हडकंप मच गया है। निलंबित कर्मचारियों का हैडक्वार्टर विकास खंड कार्यालय भरमौर तय किया गया है और उन्हें निर्देश दिए गए हैं कि विकास खंड अधिकारी की बिना अनुमति के अपना मुख्यालय न छोडे़ं। खबर की पुष्टि एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने की है। जानकारी के अनुसार विकास खंड भरमौर के तहत आने वाली ग्राम पंचायतों के सचिवों समेत कुछ कर्मचारियों के ड्यूटी से नदारद रहने की शिकायतें उपमंडलीय प्रशासन के समक्ष पहुंची थीं। गौर हो कि क्षेत्र में इन दिनों किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के पंजीकरण का कार्य चल रहा है। आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी तय की गई है। योजना के तहत किसानों के पंजीकरण के लिए कुछ औपचारिकताएं पूर्ण करने के साथ दस्तावेज भी लाभार्थी को मुहैया करवाए जाने हैं। इस बीच उपमंडलीय प्रशासन के समक्ष शिकायतें मिलनी शुरू हो गईं कि पंचायत सचिव कार्यालय में नहीं मिल रहे हैं और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जनता की शिकायतों को प्रशासन ने गंभीरता के साथ लिया और शिकायतों की हकीकत जानी। इस दौरान खुलासा हुआ कि ग्राम पंचायत बजोल, बड़ग्रां और प्रंघाला के पंचायत सचिव ड्यूटी से नदारद रहे, जबकि ग्राम पंचायत रूणूहकोठी, जगत, उलांसा, औरा, सियूंर व ग्रीमा पंचायत के तकनीकी सहायक समेत ग्रीमा, सियूंर व औरा का ग्राम रोजगार सेवक भी ड्यूटी पर नहीं पाया गया। इसके बाद प्रशासन की ओर से 16 फरवरी को पहली कार्रवाई करते हुए पंचायत सचिव बजोल और बड़ग्रां समेत ग्राम रोजगार सेवक को सस्पेंड कर दिया। इसी कड़ी में अब एडीएम भरमौर ने एक पंचायत सचिव समेत दो तकनीकी सहायकों को सस्पेंड किया है। एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि सस्पेंड किए गए पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों और ग्राम रोजगार सेवक का हैडक्वार्टर विकास खंड कार्यालय तय किया गया है। इन कर्मचारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा रही है। इस बाबत निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग और उपायुक्त चंबा को भी सूचना प्रेषित कर दी गई है।