राफेल पर कैग रिपोर्ट से ‘महाझूठगठबंधन’ की झूठ का पर्दाफाश :जेटली

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि नियंत्रक एवं लेखा महापरीक्षक (कैग) की रिपोर्ट के बाद ‘महाझूठगठबंधन’के झूठ का पर्दाफाश हो गया है।राफेल सौदे से संबंधित कैग की रिपोर्ट आज संसद के पटल पर रखी गई जिसमें लड़ाकू विमानों की कीमतों का जिक्र तो नहीं किया गया है किंतु कहा गया है पुराने सौदे की तुलना में नये में सौदे में 2.86 प्रतिशत की बचत हुई है ।श्री जेटली ने ट्विटर पर लिखा “ सत्यमेव जयते .. सच्चाई की जीत हुई , राफेल पर कैग की रिपोर्ट से सत्य की पुष्टि हुई।”उन्होंने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन(संप्रग) और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन(राजग) के सौदे की तुलना भी की और लिखा,“2016 .. 2007 की शर्ते ‘ कम कीमत ,त्वरित आपूर्ति , बेहतर रखरखाव और कीमतों की तेजी धीमी ।”केंद्रीय मंत्री ने राफेल सौदे पर उच्चतम न्यायालय के फैसले पर सवाल खड़े किए जाने पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने लिखा “ ऐसा नहीं है कि शीर्ष अदालत गलत है, कैग गलत है और केवल वंशवाद सही हो ।” उन्होंने लिखा,“जो लोग देश से लगातार झूठ बोलते रहते हैं उन्हें लोकतंत्र दंड देता है।”