हे भगवान…शिमला में इतना नशा?

शिमला। शिमला में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ जारी है। नशे पर अंकुश लगाने के लिए शिमला पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। इसके चलते डीएसपी हैडक्वार्टर प्रमोद शुक्ला ने बताया कि शिमला में पिछले दो महीनों में लगभग 400 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया गया। साथ ही तीन किलोग्राम चरस, 20 ग्राम गांजा व अन्य नशीले पदार्थों को बरामद किया गया है। नशे को खत्म करने के उद्देश्य से शिमला पुलिस जांच में जुटी हुई है, बावजूद इसके नशे के कारोबारियों पर लगाम नहीं लगाई जा रही है। हालांकि डीएसपी प्रमोद शुक्ला ने बताया कि नशे को रोकने के लिए स्कूलों व कॉलेजों के बच्चों को कानून का पाठ पढ़ाएंगे, साथ ही संस्थानों में जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा।