हैल्थ कार्ड के दाम दोगुना करने से रोष

सुंदरनगर – केंद्रीय अर्द्धसैनिक पेंशनर्ज कल्याण संघ की 13 सूत्री मांगों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कोई गौर न करने पर पेंशनर्ज खफा हो गए हैं। इस संदर्भ में बुधवार को सुंदरनगर के लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में सेंट्रल पैरा मिलिट्री पेंशनर्ज वेल्फेयर एसोसिएशन ने सीएम के गृह जिला से संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। जिलाध्यक्ष जमील अख्तर ने कहा कि अगर केंद्र संघ की मांगों को लेकर विचार नहीं करती है, तो संघ को आगामी लोकसभा चुनावों में सरकार के विरुद्घ जाकर अपने उम्मीदवार खड़े करने के साथ-साथ सरकार के खिलाफ प्रचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पहली फरवरी, 2017 से मेडिकल सुविधा प्राप्त करने के लिए बनने वाले कार्ड का रेट दोगुना कर दिया गया है। जमील अख्तर ने कहा कि संघ केंद्र व प्रदेश सरकार से सेना की तर्ज पर अर्द्धसैनिक बल को भी सुविधाएं देने की मांग करता है। उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार पर दबाब बनाने के लिए 24 फरवरी की दिल्ली के जंतर-मंतर पर विशाल धरना दिया जा रहा है।