30 साल बाद कांग्रेस की हुंकार, राहुल गांधी पहुंचे पटना

पटना – कांग्रेस बिहार में ‘जन आकांक्षा रैली’ के बहाने अपनी स्थिति मजबूत करने में जुटी है. इसीलिए पार्टी 30 साल बाद आज पटना के गांधी मैदान में यह रैली करने जा रही है. कई सफल रैलियों के गवाह रहे गांधी मैदान में अपने दम पर कांग्रेस करीब 30 साल बाद रैली आयोजित कर रही है. पटना में 1989 में राजीव गांधी ने एक रैली को संबोधित किया था. रविवार को होने वाली कांग्रेस की रैली को लेकर जहां पार्टी के नेता और कार्यकर्ता उत्साहित हैं वहीं इसमें हिस्सा लेने के लिए लोग एक दिन पहले ही पटना पहुंच गए हैं. रैली को संबोधित करने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पटना पहुंच चुके हैं. रैली के लिए जमावड़ा शुरू हो गया है जिसमें महागठबंधन के नेता भी शामिल हो रहे हैं. पूरे 30 साल बाद कांग्रेस अपने बलबूते यह रैली आयोजित कर रही है. कांग्रेस ने इस रैली को कामयाब बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. पटना की सड़कों और चौराहों को पोस्टरों व बैनरों से पाट दिया गया है. कांग्रेस के विधायक से लेकर बिहार के कई विपक्षी सांसद इस रैली को सफल करने में जुटे हैं. कांग्रेस की रैली के लिए पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान सजकर तैयार है. रैली में लोग जुटने लगे हैं.