अब अधिकारी होंगे तलब

ऊना —जिला के अंतर्गत पैसे के कथित लेनदेन को लेकर वायरल हुए वीडियो का मामला गरमाया हुआ है। इस मामले से संबंधित विजिलेंस की ओर से दो लोगों को पूछताछ के लिए तलब किया था। वहीं, अब विजिलेंस द्वारा संबधित अधिकारी को भी जल्द ही तलब किया जाएगा, ताकि वायरल हुए इस वीडियो के सच से पर्दा उठ सके। जिला के एक अधिकारी का पैसे के लेनदेन को लेकर वीडियो वायरल होने के बाद चर्चाएं जारी हैं। इस मामले में विजिलेंस ने एफआईआर भी दर्ज की है। मामला उजागर होने के बाद विजिलेंस ने इन वीडियो में दिखाई दे रहे दो लोगों को भी पूछताछ के लिए तलब किया। वहीं, वर्तमान में भी इस मामले को लेकर विजिलेंस की ओर से गहन छानबीन की जा रही है। पैसे के कथित लेनदेन को लेकर जिस अधिकारी से संबंधित यह वीडियो वायरल हुए हैं। अब विजिलेंस उस संबंधित अधिकारी से भी पूछताछ करेगी।