अरुण जेटली बोले, सिक्यॉरिटी डॉक्ट्रिन बदल गई है, आतंक के खिलाफ बैकफुट पर नहीं खेलेगा भारत

नई दिल्ली – पाकिस्तान के बालाकोट में भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक को लेकर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के चीफ सैम पित्रोदा के बयान पर बीजेपी हमलावर है। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने शुक्रवार को पित्रोदा की आलोचना करते हुए उनके बयान को दुर्भाग्यपूर्ण और पाकिस्तान की बातों का समर्थन करने वाला बताया। उन्होंने साफ कहा कि बैकफुट पर रहते हुए आतंक के खिलाफ जंग नहीं जीती जा सकती और भारत की सिक्यॉरिटी डॉक्ट्रिन अब न केवल इसे डिफेंड करती है बल्कि खतरे को भांपकर आतंक के मूल स्थान पर पहले ही स्ट्राइक भी करती है।

‘यह वैचारिक लड़ाई है’
जेटली ने साफ कहा, ‘भारत की सिक्यॉरिटी डॉक्ट्रिन अब बदल गई है। आतंकवाद की जहां से उत्पत्ति होती है, अब हम वहां हमला करते हैं। यह उन लोगों के बीच वैचारिक लड़ाई है जो हरसंभव कदमों का इस्तेमाल कर भारत की रक्षा करना चाहते हैं या जो बंधे हाथों से भारत के लिए लड़ना चाहते हैं।’