असम रायफल्स को सेना की तर्ज पर ईसीएचएस सुविधा

केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद अब सेंटर हैड से हरी झंडी

हमीरपुर –आर्मी की तर्ज पर ईसीएचएस (एक्स सर्विसमैन कंट्रिब्यूट्री हेल्थ स्कीम) सुविधा प्राप्त करने वाली असम रायफल्स पहली पैरामिलिट्री फोर्स बन गई है। हालांकि इसे छोड़ अन्य पैरामिलिट्री फोर्सेज को इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा। मार्च, 2019 में ईसीएचएस सेंटर हैड ने असम रायफल्स के लिए ईसीएचएस की सुविधा देने को हरी झंडी दी है। ऐसे में अब जहां हिमाचल के हजारों असम रायफल्स जवानों को लाभ मिलेगा, वहीं देश के लाखों अर्द्धसैनिक लाभान्वित होंगे। सेंटर गवर्नमेंट ने आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले असम रायफल्स को ईसीएचएस सुविधा प्रदान करने को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी थी। इसके बाद मामला ईसीएचएस सेंटर ऑर्गेनाइजेशन के विचाराधीन था। अब यहां से भी इसे मंजूरी मिल गई है। जारी अधिसूचना में कहा गया है कि अब असम रायफल्स के जवानों को ईसीएचएस का लाभ मिलेगा। इसे लेकर उन्हें औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी। सभी निर्धारित मापदंड पूरा करने के बाद इन्हें ईसीएचएस का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ईसीएचएस का लाभ लेने वाले असम रायफल्स के जवानों को सेंटर गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम के लाभ को छोड़ना होगा। अब असम रायफल्स में सेवाएं देने वाले जवान ईसीएचएस सेंटरों में इलाज करवा सकेंगे। अब तक पैरामिलिट्री को सिर्फ सेंटर गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम के तहत ही उपचार का सुविधा मिल रही थी। अब हालांकि स्पष्ट किया गया है कि ईसीएचएस का लाभ लेने वाले जवान को सेंटर गर्वनमेंट हेल्थ स्कीम का लाभ त्यागना हेगा। दोनों से से सिर्फ एक ही लाभ इन्हें मिलेगा। जाहिर है कि विभिन्न राज्यों में लगभग हरेक जिला में ईसीएचएस सेंटर स्थापित हैं। ऐसे में इनमें सुलभ व जल्द उपचार की सुविधा मिलती है। इसके चलते लगातार असम रायफल्स के जवानों को इसकी सुविधा देने की मांग हो रही थी, ताकि उन्हें उपचार की बेहतर व आसानी से सुविधा मिले।