आढ़तियों का शोषण बंद करे सरकार

हरियाणा व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग बोले, एजेंसियों के माध्यम से न हो अनाज की खरीद

चंडीगढ़ -हिसार अनाज मंडी आढ़तियों कि एक अवश्यक बैठक अनाज मंडी में हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फेड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग  की अध्यक्षता में हुई। इस मौके पर प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार ने सरसों की सरकारी खरीद आढ़ती की बजाए सीधे सरकारी एजेंसियों से खरीदने के आदेश जारी किए हैं। जो कि देश व प्रदेश के आढ़ती व किसानों को बर्बाद करने की साजिश है, क्योंकि सरकार आढ़तियों को इसलिए बाहर करना चाहती हैं कि उसे किसान की सरसों न खरीदनी पड़े। जबकि लगभग 17 दिनों से किसान अपनी सरसों बेचने के लिए मंडियों में धक्के खा रहे हैं और किसान मजबूरी में अपने सरसों को ओने पोने दामों पर बेचने के लिए मजबूर हो रहा है। प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि अगर सरकार ने सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से नहीं की, तो प्रदेश का आढ़ती मंडिया बंद करके सड़कों पर आ जाएगा और सरसों के साथ-साथ गेंहू की भी किसी प्रकार की खरीद नहीं की जाएगी। श्री गर्ग ने कहा कि सरकार ने मंडिया बनाकर आढ़तियों को व्यापार करने के लिए दुकानें व लाइसेंस दिया हुआ है। अगर सरकार आढ़तियों के माध्यम से अनाज नहीं खरीदेगी तो मंडी में आढ़ती खाली बैठकर क्या करेगा। जब आढ़ती को आढ़त नहीं मिलेगी। फसल के सीजन में कोई न कोई नया फरमान जारी करके देश व प्रदेश के व्यापारी व किसानों को नाजायज तंग किया जा रहा है, प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि देश व प्रदेश के किसान व्यापारी व मजदूरों के हित में सरसों की खरीद के साथ-साथ हर अनाज की खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाए। ताकि किसान की फसल सही समय पर आढ़ती के माध्यम से बिक सकें और आढ़तियों को आढ़त मिल सके।  उन्होंने कहा कि सरकार आढ़तियों का शोषण बंद करें, अन्यथा वे अपने हक के लिए सड़कों पर उत्तर आएंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान किसानों को होने वाली परेशानी के लिए सिर्फ सरकार ही जिम्मेदार होगी। उन्होंने यह भी कहा कि आढ़तियों के माध्यम से अनाज खरीद से किसानों को सुविधा मिलेगी और उन्हें समय रहते अच्छे फसल के दाम भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आढ़ती लंबे समय से किसानों की फसल को खरीद रहे हैं और एकदम इस तरह के निर्णय से उन्हें भारी परेशानी हो रही है। इस मौके पर जिला प्रधान पवन गर्ग, नई अनाज मंडी प्रधान संजय गोयल, पूर्व प्रधान संत सिंगल, खल बिनौला यूनियन प्रधान त्रिलोक कंसल, उपप्रधान मनीराम गोयल, अशोक गुप्ता, बजरंग दास, निरजन, अनिल, नरेश बंसल, संजय, युवा प्रदेश प्रवक्ता अखिल समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।