आतंक के खिलाफ कठोर कार्रवाई करे पाक

टोक्यो – पुलवामा हमले के बाद पाक को विश्व मंच पर अलग-थलग करने के भारतीय कूटनीतिक प्रयासों को गुरुवार को जापान का समर्थन मिला। जापान ने पाक से आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए कठोर कदम उठाने को कहा है। जापान के विदेश मंत्री तारो कोनो ने पुलवामा हमले की निंदा करते हुए कहा है कि वह कश्मीर की स्थिति के खराब होने पर चिंतित हैं। जापान ने आतंकवादी संगठन ‘जैश-ए-मोहम्मद’ द्वारा 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के काफिले पर कराए गए हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए।