आरटीओ छह दिन के रिमांड पर

ऊना – विजिलेंस टीम को रिश्वत देने के मामले में गिरफ्तार आरटीओ को विजिलेंस टीम ने मंगलवार को अदालत में पेश किया। जहां न्यायालय ने आरोपी को छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान पुलिस इस मामले से जुड़े विभिन्न पहलुओं की तफ्तीश करेगी। आरोपी की संपत्ति को लेकर भी छानबीन होगी और मामले को लेकर हर पहलू बारीकी से जांचा जाएगा। बताते चलें कि ऊना का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे आरटीओ नालागढ़ पर कार्यालय में लोगों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था। विजिलेंस निरीक्षक को ही आरटीओ ने मामला रफा-दफा करने के लिए दस लाख की रिश्वत देने का ऑफर दिया था और राशि लेकर आरटीओ मैहतपुर पहुंच गया, जिसे विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाकर धर दबोचा। विजिलेंस एएसपी सागरचंद्र ने बताया कि आरोपी को अदालत में पेश किया गया, कोर्ट ने इसे छह दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश जारी किए हैं।