इस 16 साल के भारतीय ने IPL में रचा इतिहास, बनाया बड़ा रिकॉर्ड

नराइजर्स हैदराबाद (SRH) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रविवार को IPL सीजन 12 के 11वें मुकाबले में भारत के युवा लेग स्पिनर प्रयास रे बर्मन ने इतिहास रच दिया है. प्रयास रे बर्मन ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में अपना डेब्यू किया. प्रयास ने महज 16 साल 157 दिन की उम्र में आईपीएल में अपना डेब्यू किया है. प्रयास रे बर्मन दुनिया की इस नंबर 1 टी-20 लीग में डेब्यू करने वाले सबसे युवा क्रिकेटर बन गए हैं. प्रयास ने अफगानिस्तान के युवा स्पिनर मुजीब उर रहमान (जादरान) को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 17 साल 11 दिन की उम्र में अपना आईपीएल डेब्यू मैच खेला था. बता दें कि प्रयास रे बर्मन को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा है. 16 साल के प्रयास विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का ड्रेसिंग रूम एबी डिविलियर्स जैसे धुरंधरों के साथ साझा कर रहे हैं. बंगाल की ओर से खेलने वाले प्रयास रे बर्मन ने अब तक लिस्ट-ए के 9 मैचों में 11 विकेट चटकाए हैं.