ऊना जिला की सारी लाइट्स बंद

अफवाह ने डराए जिलावासी, सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ मैसेज

ऊना – भारत-पाकिस्तान के बीच बने तनावपूर्ण माहौल का शिकार ऊना जिला भी हो गया। बुधवार देर रात जिला में घरों की लाइट्स बंद रखने की अफवाह फैली रही, जिसके चलते जिला में धार्मिक स्थलों की भी लाइट्स बंद कर दी गईं, वहीं अन्य लोगों को भी मैसेज के माध्यम से लाइट्स ऑफ रखने के लिए आगाह किया गया। ऊना मुख्यालय पर नगर परिषद की लाइट्स बंद रहीं, जबकि यह लाइट्स खराब मौसम के चलते बंद थीं। बताया जा रहा है कि लाइट्स बंद रखने के लिए अनाउंसमेंट भी करवाई गई। इसके  अलावा प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में इस अफवाह ने अपना असर दिखाया। चिंतपूर्णी में मेन मंदिर की लाइट्स भी बंद करवा दी गई। पंचायत प्रतिनिधियों ने भी प्रशासनिक अधिकारियों से इस अफवाह को लेकर संपर्क किया। बाद में उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति के पास इस तरह का मामला पहुंचने के बाद स्वयं उपायुक्त ने हस्तक्षेप पर सभी अधिकारियों को स्थिति स्पष्ट की। साथ ही कई क्षेत्रों का पुलिस अधीक्षक दिवाकर शर्मा ने दौरा भी किया, ताकि जिला की जनता गुमराह न हो।

चिंतपूर्णी में अंधेरा

चिंतपूर्णी मंदिर न्यास अधिकारी जीवन कुमार का कहना है कि प्रशासन की ओर से हाई मास्क लाइट बंद करने के लिए कहा गया था, लेकिन आनन-फानन में अन्य लाइट्स भी बंद कर दी गई।