एक और झूठ का पर्दाफाश, हाफिज सईद पर नहीं लगा बैन

नई दिल्ली। भारतीय वायुसेना द्वारा पाक में घुसकर आतंक के खिलाफ कार्रवाई करने और अंतरराष्ट्रीय दबाव के आगे पाक ने पंजाब प्रांत के 53 संगठनों पर रोक तो लगाई, लेकिन उसके सबसे झूठा का पर्दा भी फाश हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, पाक ने मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद के संगठन जमात-उद-दावा और फलाह-ए-इनसानियत फाउंडेशन पर कोई बैन नहीं लगाया है। पाक सरकार ने इन संगठनों को लेकर कहा कि इन सभी संगठनों की निगरानी की जाएगी। सरकार ने जैश के मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं मसूद के पाकिस्तान में होने का भी दावा किया है।