एक नजर

 

भारत का दबदबा लौटाने उतरेंगी सायना-सिंधु

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु और सायना नेहवाल 26 मार्च से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के केडी जाधव इंडोर हाल में होने वाले 350000 डालर के योनेक्स सनराइड इंडिया ओपन के नौवें संस्करण में भारतीय दबदबे को लौटाने के लक्ष्य के साथ उतरेंगी।  सिंधु और सायना को इंडियन ओपन में क्रमशः दूसरी और पांचवीं वरीयता दी गई है। सायना इस टूर्नामेंट में 2010 और 2015 में खिताब जीत चुकी हैं, जबकि सिंधु ने 2017 में खिताब जीता था। श्रीकांत ने 2015 में पुरुष एकल खिताब जीता था।

ओसाका-ज्वेरेव से उलटफेर, सेरेना रिटायर

मियामी। विश्व की नंबर एक खिलाड़ी जापान की नाओमी ओसाका और विश्व के तीसरे नंबर के खिलाड़ी जर्मनी के एलेक्सांद्र ज्वेरेव तीसरे दौर में अपने अपने एकल मुकाबलों में उलटफेर का शिकार होकर मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। वहीं, सेरेना विलियम्सन चोट के कारण टूर्नामेंट से हट गई हैं।