एमएमयू फीस केस पर सुनवाई 26 को

शिमला – प्रदेश हाई कोर्ट में लंबित एमएमयू में एमबीबीएस कोर्स के लिए फीस निर्धारण से जुड़े मामले में सुनवाई 26 मार्च के लिए टल गई है। इस मामले में हाई कोर्ट ने स्टेट फीस निर्धारण कमेटी को आदेश दिए थे कि वह महर्षि मार्कंडेश्वर विवि में एमबीबीएस कोर्स के लिए स्टेट कोटा सीट व फीस के निर्धारण बारे निर्णय लें और स्टेटस रिपोर्ट दायर करें। राज्य सरकार की ओर से कोर्ट को बताया गया था कि राज्य सरकार महर्षि मार्कंडेश्वर विश्वविद्यालय में एमबीबीएस कोर्स के लिए स्टेट कोटे को 25 से 50 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया जा रहा है। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायाधीश संदीप शर्मा की खंडपीठ ने राज्य सरकार के आग्रह को स्वीकार करते हुए मामले की सुनवाई 26 मार्च के लिए निर्धारित की है।