ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिया 314 रनों का टारगेट

पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 50 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 313 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 314 रनों का लक्ष्य दिया. कंगारू टीम के लिए उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 104 रन बनाए जबकि कप्तान एरॉन फिंच ने 93 रनों की पारी खेली. फिंच अपने शतक से चूक गए. वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने 47 रनों की तेजतर्रार पारी खेली. भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए तो मोहम्मद शमी को एक विकेट हासिल हुआ. एक समय लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया 350 से ज्यादा रन बना लेगी. लेकिन, अंत में भारत ने कसी हुई गेंदबाजी की और अहम मौकों पर विकेट चटकाए.