कर्नाटक में कांग्रेस 20 जेडीएस आठ सीटों पर लड़ेगी लोकसभा चुनाव

बंगलूर –कर्नाटक में कांग्रेस और जनता देल सेक्युलर (जेडीएस) के गठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। राज्य में कुल 28 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 20 पर कांग्रेस और आठ सीटों पर जेडीएस चुनाव लड़ेगी। यहीं तीसरी मुख्य पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) है। बता दें कि राज्य में भी कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की ही सरकार है और जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी मुख्यमंत्री हैं। बता दें कि जेडीएस ने पहले कर्नाटक की 28 में से 12 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन बाद में पार्टी ने दस सीटों पर भी समझौता करने की बात कही थी। हालांकि, अब उसके खात में सिर्फ आठ सीटें ही आई हैं। बताते चलें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 17, कांग्रेस को नौ और जेडीएस को दो सीटों पर जीत मिली थी। उधर, कांग्रेस ने सोमवार को सीटों और उम्मीदवारों के बारे में चर्चा करने के लिए पार्टी महासचिव की अगवाई में चयन समिति की बैठक की थी।