कल से शुरू होगा सम्मेलनों का दौर

लोकसभा चुनावों को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने तैयार किया रोडमैप

शिमला – लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा किसान मोर्चा ने रोडमैप तैयार कर लिया है। शुक्रवार से प्रदेश के सभी मंडल एवं ब्लॉक स्तर पर सम्मेलनों का दौर शुरू होगा। ये सम्मेलन मार्च महीने के अंत तक चलेंगे। मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बलदेव भंडारी ने इस संदर्भ में पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। बलदेव भंडारी ने बताया कि 19 मार्च को चुराह मंडल का भंजराडू में, 25 मार्च को भरमौर मंडल का राख, 28 मार्च को पांगी, 22 मार्च को चंबा, 18 मार्च को डलहौजी, 15 मार्च को भटियात, 20 मार्च को नुरपूर, 23 मार्च को इंदौरा, 26 मार्च को फतेहपुर, 21 मार्च को जवाली, 22 मार्च को देहरा, 20 मार्च को परागपुर, 27 मार्च को ज्वालामुखी, 22 मार्च को जयसिंहपुर, 20 मार्च को सुलाह, 18 मार्च को पालमपुर, 17 मार्च को बैजनाथ, 31 मार्च को नगरोटा बगवां, 24 मार्च को कांगड़ा का गुप्तगंगा में, 21 को शाहपुर, 17 को धर्मशाला, 28 को लाहुल का केलांग, 29 को स्पीति का काजा, 30 मार्च को उदयपुर, 13 मार्च को मनाली, 20 को कुल्लू का देवसदन कुल्लू, 17 को बंजार का सामुदायिक भवन, 15 मार्च को आनी, 19 मार्च को सुंदरनगर, 26 मार्च को नाचन, 16 मार्च को धर्मपुर, 17 मार्च को सरकाघाट, 26 मार्च को सराज का जंजैहली, 19 मार्च को पद्धर, 24 मार्च को जोगिंद्रनगर मंडल का लदरूही, 15 मार्च को मंडी, 31 मार्च को बल्ह में नेरचौक, 20 मार्च को भोरंज का बस्सी में, 29 मार्च को सुजानपुर, 25 मार्च को हमीरपुर, 27 मार्च को बड़सर का मैहरे, 22 मार्च को नादौन का ग्वालपत्थर, 26 मार्च को चिंतपूर्णी का डकारला में, 17 मार्च को गगरेट का बंझाल में, 20 मार्च को हरोली, 15 मार्च को ऊना , 24 मार्च को कुटलैहड़ का बंगाणा, 15 मार्च को झंडूता, 18 मार्च को घुमारवीं, 19 मार्च को बिलासपुर, 12 मार्च को नयनादेवी का स्वारघाट, 19 मार्च को अर्की का दाड़लाघाट, 28 मार्च को नालागढ़, 29 मार्च को दून का साई, 22 मार्च को सोलन, 24 मार्च को कसौली, 17 मार्च को पच्छाद, 20 को नाहन, 27 को संगड़ाह में, 24 को पांवटा साहिब, 20 को शिलाई, 26 मार्च को चौपाल, 18 को ठियोग, 20 मार्च को कोटखाई, 21 को रामपुर, 21 मार्च को रोहडू, 17 मार्च को कुसुम्पटी, 31 मार्च को संजौली, 30 मार्च को बसंतपुर, 27 मार्च को भावानगर, 26 मार्च को रिकांगपिओ तथा 25 मार्च को पूह मंडल का किसान सम्मेलन स्पीलो में होगा।