कहीं आपके वाटर टैंक में छिपकलियां तो नहीं।

इससे बड़ी लापरवाही और लोगों की सेहत से खिलवाड़ क्या होगा, जब पानी के टैंक और मेन पाइप में छिपकलियां मरी पड़ी मिलें। जीं हां, मामला बिलासपुर जिला की सबडिवीजन आईपीएच कलोल के डहाड का है। खुलासा तब हुआ जब गांव में तीन दिन तक पानी की सप्लाई बंद हो गई। ग्रामीणों ने वाटर गार्ड को जानकारी दी और जब टैंक और मेन पाइपलाइन खोलकर देखी तो क्या। ग्रामीणों के होश फाख्ता हो गए, मेन पाइप लाइन में मरी पड़ी छिपकलियां फंसी हुई थी। फिर क्या था, गुस्साए ग्रामीणों ने आईपीएच कर्मचारियों को खूब खरी-खोटी सुनाई। वहीं, मामला शांत करवाने के लिए टैंक की सफाई कर उसमें ब्लीचिंग पाउडर डाल दिया गया।