कांगड़ा जिला में सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

धर्मशाला    – भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी के बीच गुरुवार को दिन भर सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी  रहीं। हिमाचल बार्डर से लेकर दलाईलामा टेंपल, एयरपोर्ट व आर्मी एरिया सहित सभी बड़े संस्थानों के बाहर मुस्तैदी देखने को मिली। उधर, डीआईजी व कांगड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल का कहना है कि राज्य में हालात सामान्य हैं, लेकिन देश में बने हालत को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। लोग किसी भी तरह की अफवह पर ध्यान न दें।

टीवी, मोबाइल से अपडेट

युद्ध जैसे हालात बनने के बाद गुरुवार को दिन भर लोग टीवी व मोबाइल पर लगातार अपडेट ले रहे थे। भारतीय पायलट अभिनंदन के रिहा होने की सूचना का भी लोगों को दिन भर इंतजार रहा।