कांग्रेस नहीं करेगी आप से गठबंधन

अंबाला। लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी राजनीतिक अपनी तैयारियों को अब अंतिम रूप देने में जुटे हैं। इस बीच हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस को आम आदमी पार्टी (आप) से गठबंधन की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी जनहित के मुद्दों को आगे रखकर चुनावी मैदान में उतरेगी। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने लोकसभा चुनाव में हरियाणा में सभी दस सीटों पर जीत का दावा किया है। हुड्डा कलानौर के डोभ गांव में होली मिलन समारोह में पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा में गठबंधन की संभावना से साफ तौर पर इनकार किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी खुद चुनाव लड़ने में सक्षम है और किसी गठबंधन की जरूरत नहीं है। हालांकि, राष्ट्रीय स्तर पर कोई गठबंधन होता है, तो वह पार्टी आलाकमान तय करेगा।