गुरुग्राम में व्हाट्सऐप गु्रप में नंबर वायरल करने पर केस दर्ज

गुरुग्राम -सेक्टर-86 की महिला का मोबाइल नंबर व्हाट्सऐप गु्रप में वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने न सिर्फ फोटो वायरल किया, बल्कि आपत्तिजनक कमेंट लिखते हुए महिला को कॉलगर्ल भी बताया। जब महिला को कॉल आने लगे तो मामले का खुलासा हुआ। मानेसर महिला थाना पुलिस ने शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार करीब 32 साल की महिला सेक्टर-86 स्थित एक सोसायटी में रहती है। वह मूल रूप से हरियाणा के एक जिले की है। महिला का आरोप है कि गांव का रविंद्र नामक युवक काफी समय से उसे परेशान कर रहा था। कई दिनों से महिला को अलग-अलग नंबर से कॉल आने गए और कॉल करने वाले उसे कॉलगर्ल बता रुपए देने की बाद करने लगे तो उसने परेशान होकर पूछा। मालूम हुआ कि एक व्हाट्सऐप गु्रप पर महिला का नंबर शेयर किया गया था, जिसमें कई आपत्तिजनक कमेंट लिखने के साथ महिला का नंबर, नाम आदि की जानकारी डाली गई थी। जब महिला ने अपने स्तर पर पता किया तो सामने आया कि रविंद्र ने ऐसा किया है। इसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस प्रवक्ता सुभाष बोकन ने बताया कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच चल रही है।