गोलीबारी में घायल युवक की मौत

बारामूला – जम्मू-कश्मीर में बारामूला के उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दस मार्च को पाकिस्तान की ओर से हुई गोलीबारी में घायल युवक की बुधवार को अस्पताल में मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उरी सेक्टर के कमलकोट में भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर की गई पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी में रेयाज अहमद खताना और तीन अन्य घायल हो गए थे। पाकिस्तानी सेना ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन कर यह गोलीबारी की। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे एसके इंस्टीच्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज भेज दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई।