चुनावी फेर में फंसा ड्राइविंग टेस्ट

शिमला – लोकसभा चुनाव के चलते राज्य में पथ परिवहन निगम में ड्राइविंग टेस्ट की फाइनल तिथि स्थगित कर दी गई है । चुनाव आयोग से मंजूरी मिलने के बाद ही फाइनल ड्राइविंग टेस्ट की तिथि को निर्धारित किया जाएगा और एचआरटीसी में रिक्त पदों को भरने के लिए हो रही भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण दिया जाएगा। निगम द्वारा ड्राइविंग टेस्ट लिए जा रहे थे। ये ड्राइविंग टेस्ट मडल स्तर पर हो रहे थे। भर्ती प्रकिया में पहले चरण की टेस्ट प्रक्रिया को पूर्ण कर दिया गया था और फाइनल टेस्ट के लिए 20 मार्च की तिथि निर्धारित की गई थी। फाइनल टेस्ट प्रक्रिया शिमला तारादेवी में होनी प्रस्तावित थी, मगर एचआरटीसी प्रबंधन ने फाइनल तिथि को स्थगित कर दिया गया है। चुनाव आयोग की मंजूरी के बाद फाइनल टेस्ट की अगली तिथि निर्धारित की जाएगी। एचआरटीसी के जीएम नवीन कपल्स ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए चुनाव आयोग से अनुमति के लिए आवेदन किया जाएगा। इसके पश्चात ही फाइनल टेस्ट की तिथि निर्धारित की जाएगी।

पास उम्मीदवारों को मिलेगी सूचना

एचआरटीसी में 175 पदों के लिए हो रही उक्त भर्ती में पहले चरण का टेस्ट उम्मीदवारों को निगम ने 20 मार्च के लिए बुलाया था। तिथि स्थगित होने के बाद अब आगामी तिथि बाबत निगम उत्तीर्ण उम्मीदवारों को सूचित करेगा।