डबल होगी वोकेशनल स्कॉलरशिप

राज्य सैनिक कल्याण बोर्ड पूर्व फौजियों को देगा राहत

हमीरपुर —प्रोफेशनल कोर्स के साथ ही हिमाचल प्रदेश राज्य सैनिक बोर्ड ने वोकेशनल कोर्स की राशि दोगुनी करने की तैयारी कर ली है। वोकेशनल कोर्स के लिए मिलने वाली स्कॉलरशिप को बढ़ाया जाएगा। इसके लिए प्रदेश सरकार को लिखा गया है। राज्य सैनिक बोर्ड ने वोकेशनल कोर्स की राशि बढ़ाने के लिए प्रोपोजल तैयार कर सरकार को भेजा है। इसमें कहा गया कि पूर्व सैनिकों को मिलने वाली वोकेशनल कोर्स पर छात्रवृत्ति को दोगुना किया जाए। मंजूरी मिलने के बाद प्रदेश के हजारों पूर्व सैनिकों के बच्चों को राहत मिलेगी। अब तक वोकेशनल कोर्स के लिए 500 रुपए प्रतिमाह स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है। प्रदेश सरकार की मंजूरी मिलने के बाद राशि एक हजार रुपए प्रतिमाह हो जाएगी। इस राशि को राज्य सैनिक बोर्ड आर एंड आर फंड से जारी करेगा। गौर हो कि काफी समय से इस राशि को नहीं बढ़ाया गया है। इस बार सैनिक बोर्ड ने इस राशि को बढ़ाने के लिए कहा गया है। राशि को 500 से बढ़ाकर एक हजार रुपए करने के लिए अनुमति मांगी गई है। हालांकि इस प्रपोजल को अभी तक प्रदेश सरकार की हरी झंडी नहीं मिली है।