डीडब्ल्यू नेगी की जमानत पर सुनवाई टली

कोटखाई प्रकरण

शिमला – कोटखाई रेप और मर्डर केस से जुड़े पुलिस लॉकअप में हुए सूरज हत्याकांड मामले में न्यायिक हिरासत में चल रहे पूर्व एसपी डीडब्ल्यू नेगी की जमानत पर सुनवाई टल गई है। प्रदेश हाई कोर्ट में होने वाली यह सुनवाई अब 19 मार्च को होगी। डीडब्ल्यू नेगी की जमानत याचिका पर हिमाचल हाई कोर्ट में मामला चल रहा है। गौरतलब है कि पूर्व एसपी शिमला की कंडा जेल में बंद हैं। कोटखाई में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में आरोपित सूरज की पुलिस हिरासत में मौत के मामले में सीबीआई ने पूर्व आईजी जहूर जैदी समेत आठ पुलिस कर्मचारियों को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। सीबीआई की ओर से गिरफ्तार सभी आरोपित तब से न्यायिक हिरासत में हैं। जैदी के अलावा ठियोग के पूर्व डीएसपी मनोज जोशी, एएसआई राजेंद्र सिंह, एएसआई दीप चंद, एचएससी सूरत सिंह, मोहन लाल, रफीक अली व रणजीत सरेटा अभी तक सलाखों के पीछे हैं।