ड्राइंग में पेपर में गलती छात्रों को दें कृपांक

शिमला – दसवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में कला विषय के प्रश्न नंबर सात स्केल ड्राइंग में टॉवल स्टैंड का साइड का माप गलत होने के कारण परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सी एंड वी अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने कहा कि साइड का माप 80 सेंटीमीटर दिया गया है, जबकि इसका माप 60 सेंटीमीटर होना चाहिए था। बाकी का माप 60 सेंटीमीटर के अनुसार दिया गया है, इससे बच्चों को साइड और प्लान बनाने में बहुत पेरशानी हुई। साइड का माप गलत होने के कारण स्केल की कागज बांट से पूरी स्केल का माप डगमगा गया और परीक्षार्थी स्केल की साइड और प्लान ठीक से नहीं बना पाए। प्रदेशाध्यक्ष चमन लाल शर्मा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष सुरेश सोनी से इस विषय पर बात की तो उन्होंने कहा कि इस विषय में जो भी त्रुटि हुई है, उसके बारे में लिखित में शिकायत दें। जितना संभव होगा, इसके कृपांक परीक्षार्थियों को दिए जाएंगे। आगामी सत्र में अगर प्रश्न पत्र में त्रुटि पाई जाती है, तो पेपर सेटर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।