दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर लगा पहला सोलर चालित ईवी चार्जर

बिजली के भारी उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने दिल्ली -चंडीगढ़ राजमार्ग पर पहला सोलर चालित इलेक्ट्रिक वाहन चार्जर स्थापित कर दिया है।कंपनी ने बताया कि भारी उद्योग विभाग के सचिव ए आर सिहाग ने भेल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अतुल सोबती की उपस्थिति में हरियाणा में सोनीपत जिले के एथनिक इंडिया रिसॉर्ट में इस चार्जिंग स्टेशन का आज उद्घाटन किया। 250 किलोमीटर लंबे दिल्ली -चंडीगढ़ राजमार्ग पर नियमित दूरी के बाद ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना की जानी है। इस परियोजना के तहत भेल ने यूजर फ्रेंडली माेबाइल ऐप के जरिये ईवी चार्जर के लिए केंद्रीय निरीक्षण प्रणाली विकसित की है। भेल को इस परियोजना के तहत केंद्रीय निरीक्षण प्रणाली के साथ पूरे राजमार्ग पर ईवी चार्जिंग स्टेशन की डिजाइन, इंजीनियरिंग, निर्माण एवं आपूर्ति का काम करना है। ये सभी चार्जिंग स्टेशन रूफटॉप सौर ऊर्जा संयंत्र से लैस होंगे।