दुनिया में बढ़ रहा भारत का प्रभाव : मोदी

पटना –  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर केवल ‘परिवार’ के हितों की राजनीति करने का आरोप लगाते हुये आज कहा कि केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार में जहां दुनिया में भारत का प्रभाव बढ़ रहा है वहीं कांग्रेस के कार्यकाल में देश का शासन किस तरह से चला यह किसी छुपा नहीं है। श्री मोदी ने यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में हल्की बूंदा-बांदी के बीच राजग की संकल्प रैली के दौरान अपने संबोधन में जहां आतंकवाद के खिलाफ सेना के पराक्रम का उल्लेख किया वहीं सउदी अरब के प्रिंस मोहम्मद बिन सुलेमान की हाल ही हुई भारत की यात्रा का जिक्र करते हुये कहा, “मैंने प्रिंस काे बताया कि हमारा देश तेजी से विकास कर रहा है और मध्यम वर्ग का दायरा बढ़ रहा है। बड़ी संख्या में मुसलमान भाई हज करने के लिए मक्का-मदीना जाना चाहते हैं। इसलिए भारत का कोटा बढ़ाया जाना चाहिए। इस पर प्रिंस ने तुरंत ही भारत के लिए हज का कोटा बढ़ाकर दो लाख प्रति वर्ष कर दिया।” प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हाेंने प्रिंस को बताया कि रोजी-रोटी की तलाश में सउदी अरब जाने वाले भारतीय गरीब तबके के और नासमझ होते हैं। ऐसे में उनसे छोटी-मोटी गलतियां हो जाया करती है। इससे उन गरीब लोगों को सउदी अरब में सजा के तौर पर जेल हो जाती है। इसलिए ऐसे कामकाजी लोगों के हित में सोचने की जरूरत है। इस पर प्रिंस ने उनसे शाम तक का समय मांगा। इसके बाद राष्ट्रपति भवन में रात्रिभोज के दौरान प्रिंस सुलेमान ने उनके पास आकर कहा, “मिठाई खिलायें। पूछने पर उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सउदी अरब की जेल में बंद 850 भारतीयों को रिहा करने का निर्णय लिया है।”