धर्मशाला में लिखी जाएगी ‘83’ की गाथा

भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बन रही फिल्म की रिहर्सल के लिए चुना गया धर्मशाला स्टेडियम

धर्मशाला    – भारत के पहले क्रिकेट वर्ल्ड कप की जीत पर बन रही फिल्म ‘83’ के इतिहास की गाथा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में लिखी जाएगी। इसके लिए संबंधित कंपनी के अधिकारी धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की रैकी करने के लिए यहां आ रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भले ही विदेश में होनी है, लेकिन उससे पहले का सारा अभ्यास धर्मशाला में ही किया जाएगा। कपिल देव स्वयं इस फिल्म के लिए रणवीर सिंह को ट्रेनिंग दे रहे हैं, जबकि कपिल देव की बेटी अमिया बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर इस फिल्म से डेब्यू कर रही हैं। रणवीर सिंह की फिल्म ‘83’ की यूनिट का ट्रेनिंग शेड्यूल धर्मशाला में होगा। इससे पहले सारे हालात का जायजा लेने के लिए टीम धर्मशाला आ रही है। धर्मशाला में अभ्यास शेड्यूल पूरा करने के बाद टीम स्कॉटलैंड और लंदन में शूटिंग करेगी। कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जा सकती है। फिल्म में 1983 की इंडियन क्रिकेट टीम के प्लेयर्स के रोल में संदीप पाटिल के बेटे चिराग और के श्रीकांत के रोल में तमिल स्टार जीवा भी नजर आएंगे। प्रोडक्शन विष्णु इंदुरी कर रहे हैं। इससे पहले निर्माताओं ने फिल्म ‘83’ में विश्वकप जीतने के बाद उसे उठाने वाली पूरी टीम के साथ फिल्म की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम की मेजबानी की थी। कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्त्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। फिल्म वास्तविक स्थानों पर फिल्माई जाएगी और अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। भारतीय क्रिकेट टीम को विश्वकप में पहली जीत दिलाने वाले कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में 1983 के विश्व कप ने क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में एक गहरी छाप छोड़ी थी।

फिर दिखेगा वही रोमांच

फिल्म ‘83’ में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते हुए दिखाई देंगे। वर्ल्ड कप की जीत के बाद कई वर्षों तक भारत व भारतीय टीम का क्रिकेट जगत में दबदबा रहा था। भारत के उस गौरव को आने वाली पीढ़ी तक ले जाने और क्रिकेट प्रेमियों को इस फिल्म के माध्यम से फिर से पूरा रोमांच दिखाने के लिए नई पहल की जा रही है। उधर, एचपीसीए के प्रवक्ता संजय शर्मा का कहना है कि रणवीर कपूर की फिल्म 83 के अभ्यास के लिए एक कंपनी ने यहां अपरोच किया है। उनकी टीम क्रिकेट स्टेडियम सहित सारे हालत की रैकी करेंगे।