पर्रिकर के बेटों ने राजनीति में आने के संकेत दिए, लड़ सकते हैं चुनाव

पणजी। गोवा के मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर के बेटों ने अब राजनीति में आने के संकेत दे दिए हैं। हालांकि जब तक पर्रिकर जीवित थे, तब तक उनके बेटे राजनीति से दूर थे। उनके छोटे बेटे विदेश में रहते हैं। अब कहा जा रहा है कि उनके बड़े बेटे उत्पल पर्रिकर राजनीति में किस्मत आजमा सकते हैं। स्थानीय बीजेपी यूनिट उन्हें टिकट देने की मांग भी कर चुकी है। पर्रिकर के निधन से उनकी सीट खाली हो चुकी है। अगर उनके बेटे राजनीति में आए तो संभव है कि वह पर्रिकर की सीट से ही चुनाव लड़ें। पर्रिकर के बेटों ने शनिवार को संकेत दिए कि वह अपने पिता के देश और राज्य के प्रति समर्पण की विरासत को जारी रखने के लिए राजनीति में प्रवेश कर सकते हैं।

पूर्व सांसद पुतुल सिंह को भाजपा ने पार्टी से निकाला, लड़ रहीं निर्दलीय

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बागी नेताओं के खिलाफ बीजेपी ने कार्रवाई शुरू कर दी है। अब इसके तहत बिहार स्थित बांका से पूर्व सांसद पुतुल सिंह को पार्टी से निकाल दिया गया है। बता दें कि पुतुल सिंह बांका लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नोमिनेशन कराया है, जिसके बाद बीजेपी ने कार्रवाई करते हुए उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया।