पालमपुर में ट्रक से तेल चुराने पर दो लोग दबोचे

 पालमपुर —डीजल चोरी के आरोप में ट्रक यूनियन मारंडा, पालमपुर ने होटल यामिनी के पास दो कथित चोरों को सोमवार को धर दबोचा। इस चोरी में ऊना के एक ट्रक मालिक व उसका ड्राइवर शामिल बताया जा रहा था। जानकारी के अनुसार एग्रो पेट्रोल पंप मारंडा के पास सड़क पर रविवार रात एक ट्रक खड़ा  था। रविवार रात लगभग अढ़ाई बजे इन चोरों ने इस ट्रक की टंकी से लगभग 360 लीटर डीजल चोरी कर लिया। कुछ डीजल तो इन्होंने अपने ट्रक में डाल लिया था। बाकी कैन में भरकर ट्रक में रख लिया। इस चोरी की भनक लगते ही ट्रक यूनियन मारंडा के पदाधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यामिनी होटल के निकट इस ट्रक को पकड़ लिया तथा वहां डीजल से भरा कैन भी बरामद कर लिया। ट्रक यूनियन के प्रधान मनजीत सिंह ने बताया कि कुछ दिन से कई ट्रकों से तेल व टायर चोरी होने की वारदातें सामने आई हैं, जिसके चलते ट्रक यूनियन ने चोरी करने वाले गिरोह पर कड़ी नजर पहले से ही रखी थी, जिसके चलते इन दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है। पता चला है कि समझौता होने के बाद चोरी किए गए डीजल की कीमत लगभग 24000 रुपए अदा करके ट्रक मालिक को जान छुड़ानी पड़ी। रकम अदा करने के बाद दोनों को छोड़ दिया गया है। उधर पालमपुर के डीएसपी अमित शर्मा ने पुलिस के पास ऐसा कोई मामला न पहुंचने की बात कही है।