पिंजौर में शिवरात्रि पर भक्तों की कतारें

पिंजौर – हलका कालका में शिवरात्रि के पर्व पर सभी शिव मंदिरों में काफी भीड़ रही। इस बारे में जानकारी देते हुए सिविल अखियां मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान सुभाष ने बताया कि शिवरात्रि का पर्व पिछले कई वर्षों से लगातार धूमधाम से मनाया जा रहा है और महाशिवरात्रि के पर्व पर हलका कालका से भारी मात्रा में श्रद्धालुओं का आवागमन लगा हुआ है। शिव भक्तों की सेवा के लिए शहर से कई दुकानदारों ने इकट्ठा होकर जगह-जगह लजीज व्यंजनों के  स्टॉल लगाए हुए थे, जिनका सभी भक्तों ने आनंद उठाया। उन्होंने बताया कि मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से मंदिर के प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन करवाया जा रहा है और इस भंडारे की खास बात यह है मंदिर प्रबंधक कमेटी इस भव्य भंडारे के लिए किसी की भी रसीद नहीं काटती है। इसी के साथ एचएमटी के प्रांगण में स्थित गौरी शंकर मंदिर व पिंजौर नालागढ़ रोड पर स्थित खड़ा पत्थर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।