पी मित्रा केस पर अब सुनवाई 21 मई को

शिमला – धारा-118 से जुड़े मामले में राज्य चुनाव आयुक्त पी मित्रा के वॉयस सैंपल पर अब आगामी सुनवाई 21 मई को होगी। बुधवार को हुई सुनवाई के दौरान मित्रा भी अदालत में पेश हुए। जांच एजेंसी विजिलेंस ने धारा-118 से जुड़े एक मामले की छानबीन के अंतर्गत पूर्व मुख्य सचिव मित्रा की भूमिका पर भी सवाल खड़े किए हैं। इस मामले में पिछले साल सितंबर में मित्रा से दो बार विजिलेंस पूछताछ भी कर चुकी है। कुछ कारोबारियों पर घूस लेने और उसे आगे अफसरों को देने का आरोप है। अन्य राज्य के धन्नासेठों को जमीन देने में भ्रष्टाचार किए जाने से जुड़े मामले में जांच एजेंसी के पास लाखों रुपए के लेनदेन से जुड़ी रिकार्डिंग भी है, उसके आधार पर ही पूर्व में दो कारोबारियों को एफआईआर में नामजद किया था। ऐसे में विजिलेंस रिकार्डिंग के आधार पर जांच आगे बढ़ाते हुए अब वॉयस सैंपल लेना चाहती है, ताकि साक्ष्य पुख्ता किए जा सकें। ऐसे में अब मित्रा का वॉयस सैंपल लेने के मामले पर सुनवाई 21 मई को होगी।