पुलिस तक पहुंची पंचायत प्रधान-उपप्रधान की लड़ाई

नगरोटा सूरियां – जिला कांगड़ा के विकासखंड नगरोटा सूरियां के अंतर्गत एक पंचायत के प्रधान और उपप्रधान में हाथापाई का मामला चर्चा का विषय बन गया है। पंचायत घर में ताला लगाने से उपजा विवाद पुलिस चौकी तक पहुंच गया। यही नहीं दोनों पंचायत प्रतिनिधियों ने एक-दूसरे पर पंचायत में हो रहे कार्यों में अनियमितताएं बरते जाने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पंचायत प्रतिनिधियों के आरोपों के चलते खंड विकास अधिकारी ने भी मामले की जांच को निर्देश जारी कर दिए हैं। जानकारी के अनुसार नगरोटा सूरियां की इस पंचायत में पंचायत प्रधान कांग्रेस, जबकि उपप्रधान भाजपा समर्थित है। पंचायत प्रधान ने कहा कि 25 मार्च को वह पंचायत घर शाम करीब छह बजे गए थे तथा वहां चौकीदार के अलावा कोई भी नहीं था, जिसके चलते उन्होंने पंचायत घर खुला होने के कारण ताला लगा दिया। इसके अगले दिन उपप्रधान ने इस बात को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया। अब दोनों एक-दूसरे पर आरोप जड़ रहे हैं। वहीं, खंड विकास अधिकारी इंदु बाला ने बताया कि उनके पास प्रधान द्वारा शिकायत की गई है।