प्रदेश के डिपो धारकों को जल्द बने स्थायी नीति

कांगड़ा – सरकार के समक्ष पिछले लंबे समय से उठाई जा रही मांगों पर उचित कदम न उठाए जाने पर प्रदेश डिपो धारक लोकसभा चुनावों को लेकर अपनी रणनीति तैयार करेंगे। समस्याआें के समाधान न होने पर डिपो धारकों ने चुनावों में इसका उत्तर देने की भी बात कही है। डिपो धारकों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने उनके लिए नीति बनाए जाने का आश्वासन तो विभाग को दिया, लेकिन इन आदेशों पर अभी तक कोई अमल नहीं हो पाया है। उन्होंने सबंधित विभाग के मंत्री पर भी डिपो धारकों को निराश किए जाने का आरोप लगाया है। डिपो धारकों का आरोप है कि मंत्री के समक्ष भी मामले को उठाया गया, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर डिपो धारकों को नहीं मिला है। हिमाचल प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश भर के डिपो धारकों की समस्याओं का समाधान नहीं हो पाया है। लंबे समय से अपनी मांगों को प्रदेश डिपो संचालक समिति प्रदेश सरकार के समक्ष उठा चुकी है, लेकिन कोई समाधान न होने के चलते पार्टी को लोकसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि डिपो धारकों द्वारा इस वर्ग को सरकारी कर्मचारी घोषित करने व कमीशन बढ़ाने की मांग उठाई जा रही है। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि दोनों जिलों के डिपो धारकों से संपर्क साधा जा रहा है, शीघ्र ही इस बारे आगामी रणनीति बनाई जाएगी।