प्रवक्ता पदनाम को लेकर शिक्षकों के साथ मजाक

शिमला – हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान और मुख्य सचिव व प्रवक्ता कैलाश ठाकुर ने कहा है कि प्रदेश सरकार कर्मचारियों के हितों के साथ कुठाराघात कर रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अध्यापकों बजट प्रावधान के बावजूद न तो इन्हें नियमित कर रही है। वीरेंद्र चौहान ने कहा कि संघ ने लंबे समय से पीजीटी को प्रवक्ता बनाने की मांग को प्रवक्ता स्कूल न्यू पदनाम करने को एक भद्दा मजाककरार दिया है। संघ का कहना है की यदि इनको 6वीं से 12वीं तक पहले की तरह के भर्ती व पदोन्नति नियम के अनुसार ही पढ़ाना है, तो पीजीटी और प्रवक्ता न्यू में क्या फर्क है।