फोरेस्ट गार्ड सस्पेंड डिप्टी रेंजर चार्जशीट

सोलहसिंगीधार अवैध कटान मामला

बंगाणा – जिला ऊना के अंतर्गत बंगाणा क्षेत्र की सोलहसिंगीधार में अवैध कटान मामले की गाज फोरेस्ट गार्ड व डिप्टी रेंजर पर गिरी है। मामले को लेकर डीएफओ ऊना यशुदीप ने फोरेस्ट गार्ड ठाकुर दास को सस्पेंड कर दिया है, वहीं डिप्टी रेंजर अजीत कुमार को चार्जशीट किया गया है। इसके अलावा अब इस अवैध कटान के मामले की जांच को नई टीम गठित की गई है। एसीएफ राहुल शर्मा की अगवाई में यह टीम गठित की गई है। इसमें ऊना जिला की जगह हमीरपुर जिला के तीन फोरेस्ट गार्ड शामिल किए गए हैं। अब यह टीम बंगाणा क्षेत्र की सोलहसिंगीधार में हुए अवैध कटान की जांच करेगी। वन विभाग के अनुसार सोलहसिंगीधार में बड़े पैमाने पर अवैध कटान का मामला सामना आने के बाद संबंधित फोरेस्ट गार्ड व बीओ को नोटिस जारी किया गया था, लेकिन इन वन अधिकारियों ने निर्धारित समय के भीतर कोई भी जवाब नहीं दिया। इसके चलते वन विभाग की ओर से यह कार्रवाई अमल में लाई है। वहीं, अब मामले की गहन छानबीन में नई टीम जुट गई है। इस मामले में कई और खुलासे होने की भी संभावना  है। कई जगह पर अवैध कटान की शिकायतें मिल रही थीं। उल्लेखनीय है कि जिला ऊना के बंगाणा वन परिक्षेत्र सोलहसिंगीधार में बड़े पैमाने पर खैर का अवैध कटान हुआ था। क्षेत्र में वन काटुओं ने अवैध रूप से सैकड़ों खैर के पेड़ों पर रातों-रात कुल्हाड़ी चलाई थी। पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाने के साथ ही वन विभाग ने विभागीय स्तर पर पूरे मामले की पड़ताल शुरू की थी। सोलहसिंगीधार क्षेत्र में विगत दिनों खैर के 130 मोच्छे बरामद किए थे। लगातार ये शिकायतें वन विभाग को मिल रही थीं, जिसके चलते अब वन विभाग की ओर से सख्त कदम उठाया गया है।