बलदेव इनेलो के प्रदेश संयोजक

हरियाणा में इंडियन नेशनल लोकदल ने किया अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का पुनर्गठन

चंडीगढ़ – इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने हरियाणा प्रदेश इकाई के अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ का पुनर्गठन करते हुए बलदेव बाल्मिकी को इसका प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है। इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला से सलाह कर प्रकोष्ठ का पुनर्गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि  हनुमान खिच्ची को प्रकोष्ठ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेश लाली को प्रधान महासचिव तथा सर्वश्री मेघर सिंह, मास्टर लालचंद, जय सिंह वैद, बुध सिंह, राजबीर सिंह, रामचंद्र, बिहारी लाल, नार सिंह दहीमा, दयानंद और विनोद चौहान को प्रकोष्ठ का उपध्यक्ष नियुक्त किया गया है। सर्वश्री अजय बिल्लू, कीर्ति प्रसाद, रणबीर सिंह, महावीर सिंह, चमन लाल, सतपाल, वीके नाहर, नेमपाल बरवाला, पूर्व एमसी ओमप्रकाश, दिलावर मेहरा और जनक अथवाल प्रकोष्ठ के महासचिव होंगे।   इनेलो प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि सर्वश्री रामफल जुंडला, रोहताश ओड, भजना खटीक, वीरभान, अजय अमन, संदीप कुमार, राजा राम नंबरदार, मनफूल, सतीश, वेदप्रकाश नंबरदार, विजेंद्र टांक, राजबहादुर और ओमप्रकाश को सचिव,  रजनीश कुमार को संगठन सचिव, बलजीत सांसी को खजांची, रमेश फौजी को प्रचार सचिव, काशी राम को सह-प्रचार सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। श्री अरोड़ा के अनुसार सांसद चरणजीत सिंह, विधायक रविंद्र बलियाला, भागीराम, पूर्व विधायक सीता राम के अलावा मामू राम गोंदर, रामबीर पटौदी, दलपत, राजा राम, सुरेश चौहान, प्राण रत्नागर, दयारानी, रामकला, डा. काम सिंह, इंद्रपाल और राम प्रताप इस प्रकोष्ठ में विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे।